कन्नौज: तीन क्वारंटीन केंद्रों से भागे 27 लोगों में से 25 को पकड़ा, जारी हुआ नया आदेश
कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में तीन क्वारंटीन केंद्रों से भागे 27 लोगों में से 25 को पकड़ लिया गया है। पकड़े गए सभी लोगों को गांव से दूर तालग्राम की आईटीआई में भेजा गया है। बताते चलें कि अमर उजाला ने क्वारंटीन के भागे लोगों की खबर को प्रकाशित किया था। इसके बाद ही अफसर हरकत में आए और खोजबीन शुरू…